Last Updated: Monday, October 21, 2013, 15:17

मुंबई : करीना कपूर मंगलवार को करवाचौथ का व्रत नहीं रख रहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि अपने पति सैफ अली खान के प्रति प्यार को साबित करने के लिए उनका भूखी रहना जरूरी नहीं है।
पिछले साल सैफ से शादी कर चुकी करीना ने कहा कि अपना प्यार साबित करने के लिए मुझे भूखा रहने की जरूरत नहीं है। मैं व्रत नहीं रख रही। मैं कपूर हूं। मैं खाने के बिना नहीं रह सकती। मैं इसका जश्न खाकर, काम करके और अपनी फिल्म का प्रचार करके मनाउंगी। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की एंबेसडर करीना ने यहां एक ऑनलाइन स्टोर की शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीददारी से उनका बहुत सा समय बच जाता है। करीना ने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई से मैं जो भी जेवर खरीदती हूं, वह मेरे लिए खास होती है। सोना और हीरा जेवरों में सबसे बढ़िया फैशन स्टेटमेंट हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 15:17