Last Updated: Monday, October 7, 2013, 18:52

मुंबई : अभिनेता ऋतिक रोशन कहते हैं कि आने वाली फिल्म `क्रिश 3` की शूटिंग के दौरान सुपरहीरो की पोशाक पहनकर वह खुद को अटूट और अजेय महसूस करते थे।
ऋतिक ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद फिल्म की शूटिंग की। `क्रिश 3` के एसेसरीज की लांचिंग के दौरान शनिवार को ऋतिक ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिश के चरित्र ने मुझ पर अब तक की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं में से सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है। `क्रिश 3` 2003 में आई विज्ञान-फंतासी फिल्म `कोई मिल गया` का तीसरा संस्करण है। ऋतिक ने सभी श्रृंखला फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि क्रिश से मैंने सीखा कि सुपरहीरो होना महज मास्क और टोपी पहनकर इमारतों के ऊपर से उड़ना भर नहीं है। जब मैं क्रिश की जैकेट पहनता था तो कुछ होता था, कि मैं खुद को अटूट और अजेय महसूस करने लगता था। राकेश रोशन निर्देशित `क्रिश 3` एक नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 18:52