भारत में 31 जनवरी को प्रदर्शित होगी `आई, फ्रैंकेनस्टीन`

भारत में 31 जनवरी को प्रदर्शित होगी `आई, फ्रैंकेनस्टीन`

लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेता आरोन एकार्ट की एक्शन-फंतासी फिल्म `आई, फ्रैंकेनस्टीन` भारत में 31 जनवरी को चार भाषाओं में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में एकार्ट ने एडम फ्रैंकेनस्टीन का मुख्य किरदार किया है। पीवीआर पिक्चर्स फिल्म के वितरक हैं। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में प्रदर्शित हो रही है।

`आई, फ्रैंकेनस्टीन` मैरी शैली द्वारा 1818 में लिखे गए उपन्यास से प्रेरित है, जो एक प्राचीन शहर की अमर जातियों के बीच युद्ध की कहानी है। इस फिल्म में 200 साल का लीप लिया गया है, जहां यह अमर किरदार अभी भी जिंदा है। निर्देशक स्टुअर्ट बीटी की इस फिल्म में एकार्ट के अलावा मिरांडा ऑटो, बिल निघे, य्वोने स्ट्राहोव्स्की और जे कोर्टनी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 12:17

comments powered by Disqus