उम्मीद है लोग मेरे बारे में सोच बदलेंगे: सन्नी लियोन

उम्मीद है लोग मेरे बारे में सोच बदलेंगे: सन्नी लियोन

उम्मीद है लोग मेरे बारे में सोच बदलेंगे: सन्नी लियोनमुंबई : भारतीय मूल की कनाडाई वयस्क फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन की नई फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` शुक्रवार प्रदर्शित हुई है। सनी को आशा है कि इस फिल्म में उनका अभिनय देखने के बाद लोग उनके अभिनय के बारे में अपनी राय बदलने पर मजबूर हो जाएंगे।

सनी ने शुक्रवार को यहां गेयटी गैलेक्सी थियेटर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "पता नहीं मैं उनका मुंह बंद कर पाऊंगी या नहीं, जो मेरे अभिनय की आलोचना करते हैं और मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें करते हैं, पर मुझे आशा है कि लोग यह फिल्म देखने के बाद मेरे अभिनय के बारे में अपनी सोच जरूर बदलेंगे।"

सनी ने 2012 में आई फिल्म `जिस्म 2` से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने पिछले साल आई फिल्म `जैकपॉट` में काम किया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं, और सनी के अभिनय को भी कोई सराहना नहीं मिली।

सनी हालांकि मानती हैं कि फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` में उन्होंने अपने अभिनय में काफी निखार लाया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म में मैंने पहले से बेहतर अभिनय किया है। अब मैं कैमरे के सामने पहले से ज्यादा सहज महसूस करती हूं।"

बालाजी प्रोडक्शन की फिल्म `रागिनी एमएमएस2` को वैसे तो बॉक्सऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है और सनी को भी अभिनय के लिए मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 19:32

comments powered by Disqus