`रागिनी एमएमएस 2` से मैं खूब डराऊंगी: सनी लियोन

`रागिनी एमएमएस 2` से मैं खूब डराऊंगी: सनी लियोन

 `रागिनी एमएमएस 2` से मैं खूब डराऊंगी: सनी लियोनमुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन अपनी फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म में वह अपने अभिनय से दर्शकों को डराने में समर्थ हैं। 32 वर्षीया लियोन ने मंगलवार को यहां टीवी कार्यक्रम `एमटीवी वेब्ड` के सेट पर कहा कि मैं `रागिनी एमएमएस 2` को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

जनवरी 2014 में फिल्म का प्रदर्शन करने के लिए हम एक साल से इस फिल्म की शूटिंग, प्रोमो और विभिन्न चीजों पर काम कर रहे हैं। पहली बार मैं सबको अपने आप से डराना चाहती हूं। `एमटीवी वेब्ड` कार्यक्रम इंटरनेट पर लोगों से होने वाले धोखों की सच्ची कहानियों पर प्रकाश डालता है।

भूषण पटेल के निर्देशन व एकता कपूर के निर्माण में बनी `रागिनी एमएमएस 2` वर्ष 2011 की खौफ और रोमांच से परिपूर्ण फिल्म `रागिनी एमएमएस` की अगली कड़ी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 13:05

comments powered by Disqus