Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 00:41

नई दिल्ली : भले ही करीना कपूर और सैफ अली खान के रोमांस और शादी की खबरें सुखिर्यों में रही हों लेकिन बेबो का कहना है कि वह लाइम-लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। लंबे रोमांस के बाद पिछले वर्ष 43 वर्षीय सैफ से विवाह करने वाली करीना का कहना है कि उन्होंने अपनी छवि बनाने पर कभी ध्यान नहीं दिया और जब लोग उनसे जनसंपर्क कौशल के बारे में बात करते हैं तो वह पेशोपेश में पड़ जाती हैं।
33 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया, मुझे नहीं पता कि लोग मुझे घमंडी क्यों समझते हैं। मैं ऐसी व्यक्ति नहीं हूं जिसने कभी भी छवि बनाने के लिहाज से कोई साक्षात्कार दिया हो। मैं ऐसी कभी नहीं रही क्योंकि मैं जो भी करती हूं उसपर पूरा विश्वास होता है। लोग जनसंपर्क का काम करते हैं लेकिन मैं पेशोपेश में ही रह जाती हूं। मुझे नहीं पता कि यह कैसे किया जाता है। मैं लाइम-लाइट से दूर रहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरा काम बोलना चाहिए। ‘अशोक’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘चमेली’, ‘ओमकारा’, ‘जब वी मेट’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में काम करके करीना ने हिन्दी सिनेमा में अपने लिए स्थान बना लिया है।
करीना का कहना है कि अभिनेत्री बनना हमेशा से उनका सपना रहा था और उनके माता-पिता रणधीर कपूर और बबीता ने हमेशा उनके निर्णय का समर्थन किया। अभिनेत्री का कहना है कि यह बहुत पुरानी सोच है कि कपूर खानदान की महिलाओं को अभिनय करने की अनुमति नहीं है।
करीना का कहना है, मेरे अभिभावक बहुत आधुनिक हैं। मेरे पिता कॉस्मोपॉलिटन व्यक्ति हैं। उन्होंने हमेशा इस बात का समर्थन किया कि मैं अभिनेत्री बनूंगी। मैं अभिनेत्री बनने के अलावा और कुछ नहीं कर सकती थी। मुझे अभिनय बहुत पसंद है। हमारे परिवार में लड़कियों को अभिनय की अनुमति नहीं है यह बहुत पुरानी सोच है। उन्होंने मेरी मां के समय तक ऐसा किया लेकिन अब ऐसा नहीं है। करीना अपनी नयी फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इमरान खान से साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है। इमरान करीना स्टारर यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है। अपने करियर से सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर सैफ से विवाह करने वाली करीना को लगता है कि शादी का मतलब अपने काम के साथ समझौता करना नहीं है।
करीना का कहना है, यह मेरा काम है और शादीशुदा होना अलग बात है। फिल्म जगत की विभिन्न महिलाओं से मेरी सोच बहुत अलग है। मुझे समझ नहीं आता कि क्योंकि शोबिज की दुनिया की महिलाएं शादी के बाद अपना काम छोड़ देती है। उन्होंने कहा, विवाह से पहले भी मैं पांच वर्ष से सैफ के साथ थी और उस दौरान भी मैंने लगभग सभी अभिनेताओं के साथ काम किया। मैं विवाह के पहले की भांती ही काम करना जारी रखूंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 19:30