`बिग बॉस` देखने में मजा आता है : डिंपल

`बिग बॉस` देखने में मजा आता है : डिंपल

`बिग बॉस` देखने में मजा आता है : डिंपलमुंबई : बॉलीवुड अदाकारा डिंपल कपाड़िया के पास भले खुद के लिए समय न हों, लेकिन वह रियलिटी शो `बिग बॉस` देखने के लिए समय निकाल लेती हैं। वह शो और उसके मेजबान अभिनेता सलमान खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। `बॉबी` से प्रसिद्धि पाने वाली यह अभिनेत्री बॉलीवुड पार्टियों में बमुश्किल ही दिखती है। आपको क्या व्यस्त रखता है? इस सवाल पर डिंपल ने कहा कि पता नहीं मैं क्या करने में व्यस्त हूं लेकिन मैं बहुत व्यस्त हूं। मेरे पास स्वयं के लिए भी समय नहीं है।

अपनी दैनिक दिनचर्या को सविस्तार बताते हुए 56 वर्षीया डिपल ने कहा कि मैं दादी हूं, इसलिए मैं पोते-पोतियों के साथ होने का आनंद लेती हूं। मुझे संस्कृत श्लोकों से प्यार है और मैं उन्हें याद करने की कोशिश करती हूं, यह मेरा शौक है। उन्होंने कहा कि मुझे व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त काम है और मुझे `बिग बॉस` देखना पसंद है। मैं उसका पूरा आनंद लेती हूं, कोई भी कड़ी नहीं छोड़ती। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 14:36

comments powered by Disqus