Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 16:51

मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सोमवार को फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ इटली में शादी रचा ली। रानी ने कहा कि शादी के दिन उन्हें अपने पति के दिवंगत पिता निर्माता यश चोपड़ा की बहुत याद आई। प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर के एक आधिकारिक बयान के अनुसार आदित्य और रानी की शादी सोमवार को हुई। शादी में दोनों के करीबी मित्र ही शामिल थे।
कई सालों से आदित्य के साथ अपने प्रेम संबंधों को लेकर चुप्पी साधे रही रानी ने अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा दिन के बारे में खुल के बोला। रानी ने एक बयान में कहा कि मैं दुनिया भर के अपने सभी प्रशंसकों को अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा दिन के बारे में बताना चाहूंगी, जिनका प्यार और दुआएं इन सालों में मेरी जिंदगी का हिस्सा रही हैं। मुझे पता है कि मेरे इस दिन का इंतजार करने वाले मेरे शुभचिंतक सच में मेरे लिए खुश होंगे।
शादी समारोह के बारे में बात करते हुए रानी ने बताया कि यह इटली में हमारे परिवार और दोस्तों के बीच एक खूबसूरत समारोह में हुई। एक व्यक्ति जिन्हें मैंने बहुत याद किया, वह हैं यश अंकल, लेकिन मुझे पता है कि उनकी आत्मा वहां मौजूद थी और उनका प्यार और दुआएं आदि और मेरे साथ हमेशा रहेंगी।
रानी ने कहा कि उनकी शादी एक परीकथा जैसी रही। उन्होंने कहा कि मैं परियों की कहानियों में हमेशा से यकीन करती हूं और भगवान की दुआ से मेरी जिंदगी भी ऐसी ही है, और अब जबकि मैं जिंदगी के सबसे अहम अध्याय में प्रवेश कर चुकी हूं, परीकथा जारी है। रानी ने 1997 में `राजा की आएगी बारात` से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 15:10