मैंने कभी नहीं किया मादक पदार्थों का सेवन: इग्लेसिया

मैंने कभी नहीं किया मादक पदार्थों का सेवन: इग्लेसिया

लंदन : स्पैनिश पॉप सनसनी एनरिके इग्लेसिया का कहना है कि उन्होंने कभी भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया है। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय गायक ने कहा कि अपने आसपास हमेशा इस तरह के लोगों के होने के बावजूद उन्होंने कभी भी इस तरह की चीजों का इस्तेमाल नहीं किया।

उन्होंने कहा, मैं कभी भी मादक पदाथरें की तरफ आकषिर्त नहीं हुआ । हालांकि कई बार मुझसे इस बारे में पूछा गया कि आपने कभी कोक नहीं ली जबकि आप तो संगीत की दुनिया से जुड़े हैं..? इग्लेसिया का कहना है कि शराब के सेवन के बाद खुद पर कैसे काबू पाना है उन्हें यह पता है लेकिन उन्होंने कभी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 10:15

comments powered by Disqus