बुद्ध के रूप में हमेशा याद किया जाऊं : हिमांशु

बुद्ध के रूप में हमेशा याद किया जाऊं : हिमांशु

बुद्ध के रूप में हमेशा याद किया जाऊं : हिमांशुनई दिल्ली: नए टीवी धारावाहिक `बुद्ध` में गौतमबुद्ध का किरदार निभा रहे नवागत कलाकार हिमांशु सोनी का कहना है कि इस भूमिका के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है ताकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी लोग बुद्ध के रूप में उन्हें याद करें। बहुत से कलाकारों की तरह हिमांशु ने अभिनय के लिए अपना शहर जयपुर छोड़ा और मुंबई आ गए। कुछ भी अचानक नहीं हुआ है। महज छह महीने पहले ही उनकी किस्मत रंग लायी है।

हिमांशु ने बताया कि मैं दो साल पहले 2011 में मुंबई आया था। मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा। यह सच है कि मुंबई मेरे सपनों का शहर हैं लेकिन छह महीने पहले `बुद्धा` के ऑडिशन के बाद मुंबई ने मेरे सपनों को सच करना शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि मुझे लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया और अंतत: मुझे चुन लिया गया। मेरा सपना सच हो गया। मैं चाहता हूं कि शो के बाद भी लोग मुझे पर्दे के बुद्ध के रूप में याद रखें। पहला चयन होने के बाद 24 वर्षीय हिमांशु ने घर पर इसके लिए काम करना शुरू किया।

वह कहते हैं कि मैंने ध्यान करना, बुद्ध के बारे में किताबें और उपदेश पढ़ना शुरू किया। उसके बाद एक दिन मुझे लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया और मेरा चयन हो गया। यह मेरे सपने का सच होना था। मुझे लगा कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकता हूं। उद्योगपति बी.के.मोदी के निर्माण में बना `बुद्ध` जीटीवी पर प्रसारित हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 14, 2013, 12:02

comments powered by Disqus