Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 12:42

मुंबई: `दंबग` और `राउडी राठौड़` सरीखी फिल्मों से बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने वालीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि वह 1988 में प्रदर्शित हुई फिल्म `खून भरी मांग` में दिग्गज अदाकारा रेखा द्वारा निभाया गया पात्र निभाना चाहती हैं। सोनाक्षी यह भी कहती हैं कि अब फिल्म का रीमेक बनाना अद्भुत होगा।
उन्होंने कहा कि खून भरी मांग` में रेखा का किरदार एक ऐसा किरदार है जिसे मैं निभाना पसंद करूंगी। अब इसका रीमेक बनाना गजब होगा। यह ऐसा है जैसे एक लड़की बदला ले रही है और यह बिल्कुल गलत नहीं है।
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी `खून भरी मांग` पति द्वारा उसे मारने की कोशिश करने का बदला लेने वाली पत्नी की कहानी है। फिल्म में कबीर बेदी और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अभिनय किया है।
सोनाक्षी ने कहा कि अगर मेरे पास यह भूमिका आई और मुझे लगा कि मैं इसे निभा पाऊंगी तो यकीनन ऐसा करना पसंद करूंगी। मेरे पिता ने नकारात्मक भूमिकाओं से शुरुआत की थी। मैं भी उसी तरह का कुछ करना चाहती हूं लेकिन पटकथा मुझे पसंद आनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 12:42