Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 14:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : `गुलाब गैंग` में पहली बार नकारात्मक किरदार निभा रहीं अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि वह अपने किरदार को लेकर बहुत चिंतित थीं क्योंकि उन्हें आशंका थी कि उनके प्रशंसक इस तरह के उनके रोल को पसंद नहीं करेंगे।
यह फिल्म बुंदेलखंड की महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं से प्रेरित है। महिलाओं का यह समूह महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता फैलाता है।
जूही ने कहा, `फिल्म के निर्देशक ने जब फिल्म की कहानी जब मुझे सुनाई तो स्क्रिप्ट मुझे अच्छी लगी। मैंने उनसे पूछा कि क्या वह सचमुच में मुझे नकारात्मक किरदार देना चाहते हैं। मैं इस नकारात्मक रोल को कर पाऊंगी या नहीं, यह सोचकर मैं काफी भयभीत और चिंतित थी। लेकिन बाद में जब मैंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा कि मैं यह भूमिका कर सकती हूं।`
इस फिल्म में जूही चावला पहली बार माधुरी दीक्षित के साथ रुपहले पर्दे पर दिखाई देंगी। दोनों अभिनेत्रियां 1990 के दशक में समकालीन थीं और दोनों ने एक-दूसरे के साथ कभी काम नहीं किया। जूही और माधुरी एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धी थीं। जूही ने कहा कि माधूरी बहुत ही शानदार अभिनेत्री हैं। गौरतलब है कि इसके पहले जूही को माधुरी के साथ फिल्म करने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इंकार दिया।
First Published: Saturday, January 18, 2014, 14:02