कैटरीना को नहीं किसी और को दूंगा ऑडी गिफ्ट: सलमान खान

कैटरीना को नहीं किसी और को दूंगा ऑडी गिफ्ट: सलमान खान

कैटरीना को नहीं किसी और को दूंगा ऑडी गिफ्ट: सलमान खानज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: हिन्दी फिल्म के सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को ऑडी कार को भारत में लॉन्च किया और कहा, यह कार उस आम आदमी ले लिए है जो खास आदमी बनना चाहता है।

इस लक्जरी कार को लॉन्च करते हुए सवंददाताओं से कहा, यह कार आम आदमियों की गाड़ी है, जो आम आदमी खास आदमी बनना चाहता है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने एक कार पेश की जिसकी कीमत 1.28 करोड़ है। पिल्मी हस्तियां अक्सर लक्जरी कार अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को गिफ्ट में देते हैं।

जब सलमान से पूछा गया कि वह ऑडी के इस नए मॉडल को किसे गिफ्ट देना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, देखते रहिए इसके लिए वास्तव में कौन हकदार है। हो सकता है वह खुशनसीब कैटरीना कैफ है? उन्होंने कहा, मुझे उसे गिफ्ट देने की कोई इच्छा नहीं है। यह गिफ्ट किसी और को दूंगा।

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 10:30

comments powered by Disqus