Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 17:50

मेलबर्न : अमिताभ बच्चन की 1975 में आयी हिट फिल्म ‘शोले’ के 3 डी संस्करण से यहां 11 दिनों तक चलने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 71 वर्षीय बच्चन भी मौजूद थे और उन्हें समारोह के दौरान विश्व सिनेमा में योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
बिक्री शुरू होने के 48 घंटे के भीतर ही ‘शोले 3 डी’ के सारे टिकट बिक गये। आज समारोह की रंगारंग शुरूआत हुयी और समापन समारोह में हिन्दी सिनेमा से जुड़ी बड़ी हस्तियां जैसे बच्चन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, मलाइका आरोड़ा, कंगना रानावत और कोंकणा सेन शर्मा के शामिल होने की उम्मीद है।
चार खंडों में 40 से अधिक फिल्में दिखायी जाएंगी। महोत्सव के निर्देशक मिटू भौमिक लांगे ने बताया कि दक्षिणी गोलार्ध में भारतीय सिनेमा का यह सबसे बड़ा वाषिर्क महोत्सव है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 17:50