आईफा तकनीकी में ‘भाग मिल्खा भाग’ को नौ पुरस्कार

आईफा तकनीकी में ‘भाग मिल्खा भाग’ को नौ पुरस्कार

तांबा बे (अमेरिका) : फरहान अख्तर अभिनीत ‘भाग मिल्खा भाग’ ने आईफा की ‘मैजिक ऑफ द मूवीज एंड टेक्निकल अवार्ड’ में नौ पुरस्कार अपने नाम किए हैं। पूर्व धावक मिल्खा सिंह भी बीती रात पुरस्कार समारोह में फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा एवं कलाकार फरहान के साथ मौजूद थे। यह फिल्म उनकी जिंदगी पर आधारित है।

फिल्म ने सर्वेश्रेष्ठ छायांकन (विनोद प्रधान), सर्वश्रेष्ठ पटकथा (प्रसून जोशी), सर्वश्रेष्ठ संवाद (प्रसून जोशी), सर्वश्रेष्ठ संपादन (पीएस भारती), सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन (नकुल कामटे), सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग (प्रणव शुक्ला), सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर (शंकर एहसान लॉय), सर्वश्रेष्ठ कस्ट्यूम डिजाइनिंग (डॉली अहलूवालिया) और सर्वश्रेष्ठ मेक-अप (विक्रम गायकवाड़) का पुरस्कार जीता।

रितिक रोशन अभिनीत ‘कृष 3’ ने सर्वश्रेष्ठ ऐक्शन (शाम कौशल एवं टोनी चिंग सियू तुंग) और सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट-विजुअल (केतन यादव एवं हरेश हिंगोरानी) पुरस्कार जीते। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 22:43

comments powered by Disqus