Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 18:30

मुम्बई : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि मुश्किल नाम का कोई शब्द उनके शब्दकोष में नहीं है और वह हमेशा समस्याओं पर विजय पाना चाहती हैं।
माधुरी की अगली फिल्म `गुलाब गैंग` के विश्व महिला दिवस के एक दिन पहले आगामी सात मार्च को रिलीज होने उम्मीद है। इसमें माधुरी अपने स्टंट स्वयं करते दिखेंगी।
गुलाब गैंग नवोदित निर्देशक सौमिक सेन ने बनायी है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली महिला कार्यकर्ताओं के दल गुलाबी गैंग की कार्यप्रणाली पर आधारित है।
माधुरी ने डांस या एक्शन में क्या कठिन है, के सवाल पर कहा कि ‘मैंने ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ली है इसलिये एक्शन करना मेरे लिये थोड़ा आसान रहा। फिल्म में हमारा डुप्लीकेट नहीं था इसलिये सभी स्टंट और एक्शन स्वयं ही किये हैं। नाचने में भी कोई घायल हो सकता है। मेरी डिक्शनरी में मुश्किल नाम का कोई शब्द नहीं है और मैं कठिनाइयों से लड़कर उन पर विजय चाहती हूं।’
माधुरी को उम्मीद है कि यह फिल्म बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसमें माधुरी और जुही चावला पहली बार परदे पर एक साथ आ रहीं हैं। इससे पहले एक फिल्म के लिये दोनों को साथ काम करने का प्रस्ताव आया था लेकिन तब जुही ने इंकार कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 18:30