Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 18:51
मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में कोलंबियाई उपन्यासकार गैबरियल गार्सिया मरकेज को हजारों प्रशंसकों ने नम आंखों से विदाई दी। नोबेल पुरस्कार विजेता को संगीत के साथ श्रद्धांजलि दी गई। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मरकेज को फूल और संगीत बेहद पसंद थे। कल उनके अंतिम सफर में उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूलों और संगीत के साथ ही उन्हें विदाई दी। मेक्सिको सिटी के गुंबद वाले फाइन आर्ट्स पैलेस में कॉफी के रंग के एक कलश में उनकी अस्थियां रखी थीं और कलश को उनके पसंदीदा पीले फूलों से सजे एक स्थान पर रखा गया था । यहां मरकेज का पसंदीदा संगीत बज रहा था।
दिवंगत उपन्यासकार की पत्नी मर्सिडीज बैच काले रंग की पोशाक में वहां पहुंचीं। उनके साथ उनके दोनो बेटे रोड्रिगो और गोंजालों भी वहां मौजूद थे। ‘वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सोलिट्यूट’ के रचनाकार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए फाइन आर्ट्स पैलेस के बाहर सैकड़ों लोग कतारबद्ध खड़े थे। मेक्सिको और कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इस महान साहित्यकार के सम्मान में भाषण दिया।
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने कहा, हम सब यहां एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं, जिसने लैटिन अमेरिका के एकांत के बारे में बोलकर पूरी दूनिया को छुआ। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो ने उन्हें ‘हर समय का सबसे बड़ा लैटिन अमेरिकी उपन्यासकार’ बताया। उन्होंने कहा, हम, मेक्सिकोवासी उनसे प्यार करते हैं और हमेशा प्यार करते रहेंगे। अपने प्रशंसकों के बीच ‘गैबी’ कहलाने वाले गार्सिया मरकेज का बृहस्पतिवार को मेक्सिको सिटी में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। मरकेज, अपनी पत्नी और दोनों पुत्रों के साथ दशकों से मेक्सिको सिटी में रह रहे थे। उनकी मृत्यु का कारण नहीं बताया गया है लेकिन निमोनिया होने के एक सप्ताह बाद उनका निधन हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 18:51