Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 19:19

नई दिल्ली : हिंदी फिल्म नगरी में अमिताभ बच्चन वैसे तो सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं लेकिन मेगास्टार का कहना है कि अब उम्र बढ़ने के साथ भूमिकाओं का चयन करने में उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं होते।
71 वर्षीय बच्चन ने बातचीत में कहा कि इस फिल्मनगरी में जैसे जैसे आपकी उम्र ढलती जाती है। बआपके पास जो प्रस्ताव आते हैं आपको उन्हीं में चुनाव करना होता हैं। मुझे लगता है कि युवा फिल्मकारों की पटकथा में हमेशा ही किसी वरिष्ठ कलाकार के लिए जगह होनी चाहिए।
बच्चन अपनी अगली हॉरर हास्य फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में दिखने वाले हैं। यह फिल्म वर्ष 2008 की फिल्म ‘भूतनाथ’ की सीक्वल है। फिल्म में अभिनेता ने एक अच्छे भूत की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मुझे ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ की कहानी पसंद आई और मैंने इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रचार के दौरान नीतेश तिवारी (निर्देशक) के साथ काम भी किया है। ‘शोले’ स्टार को अक्सर बच्चों के साथ स्वचालित स्कूटर को चलाते हुए देखा गया और उन्होंने रैपर हनी सिंह के साथ एक गीत की शूटिंग भी की है। बच्चन ने कहा कि वो स्कूटर मेरे पास वषरें से है और इसका अक्सर प्रयोग भी होता रहा है, यहां तक कि फिल्मों के सेट पर भी इसका प्रयोग हुआ है। अभिनेता ने कहा कि उनके नाती-नातिन और पोती उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
‘भूतनाथ रिटर्न्स’ लोकसभा चुनाव के दौरान ही 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 19:19