Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 14:28
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : छोटा शकील धमकी मामले में गायक सोनू निगम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विदेश दौरे से लौटे सोनू ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा है कि लोग उनके बारे में फिक्र न करें और वह धमकी को लेकर चिंतित नहीं हैं।
ज्ञात हो कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने कथित रूप से सोनू निगम को किसी के साथ काम करने के लिए धमकाया है। बताया यह भी जाता है कि इस धमकी के बाद सोनू ने छोटा शकील को पत्र भी लिखा है।
सोनू निगम के विदेश दौरे से लौटते ही ज़ी मीडिया ने उनसे बातचीत की। बातचीत में सोनू ने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण से चिंतित नहीं हैं और लोग उनके बारे में फिक्र न करें। सोनू ने इस बात का संकेत दिया कि वह इस बारे में पुलिस से शिकायत नहीं करेंगे।
वहीं, मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनू निगम यदि शिकायत करते हैं तो उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी लेकिन इसके लिए उन्हें औपचारिक रूप से पुलिस से शिकायत करनी होगी। सत्यपाल सिहं ने हालांकि कहा कि इस मामले पर पुलिस की नजर है। सिंह ने कहा कि इस तरह की धमकी यदि किसी को मिलती है तो उसे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
सोनू भले ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचा रहे हों और मामले को रफा-दफा करना चाहते हों लेकिन सवाल यह है कि शकील ने जिस महिला के जरिए सोनू को धमकाया, उसका नाम सोनू क्यों नहीं ले रहे हैं, यह एक बड़ा सवाल है।
First Published: Saturday, October 5, 2013, 14:28