‘साइलेंट स्क्रीम्स’ को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

‘साइलेंट स्क्रीम्स’ को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

नई दिल्ली : 16 दिसंबर के जघन्य सामूहिक दुष्कर्म पर बनी भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘साइलेंट स्क्रीम्स-इंडियाज फाइट अगेंस्ट रेप’ को इस साल के न्यूयॉर्क फेस्टिवल इंटरनेशनल टेलीविजन एंड फिल्म अवार्ड्स में तीन पुरस्कारों से नवाजा गया है।

मिडिटेक द्वारा चैनल न्यूजएशिया, सिंगापुर के लिए बनाई गयी इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ खोजी रिपोर्ट के लिए ‘स्वर्ण विश्व पदक’, समसामयिक विषय के लिए ‘कांस्य विश्व पदक’ और मानवीय चिंता से जुड़े विषय के लिए ‘कांस्य विश्व पदक’ से नवाजा गया। फिल्म का निर्देशन प्रिया सोमैया ने किया जबकि इसकी पटकथा मनीरा ए पिंटो ने लिखी है।

‘साइलेंट स्क्रीम्स’ राजधानी में 16 दिसंबर, 2012 को 23 साल की एक छात्रा के साथ नृशंस तरीके से किये गये सामूहिक दुष्कर्म कांड पर आधारित है जिसने पूरे देश को हिला दिया था। इस घटना के बाद देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में कड़े कानून की मांग उठी थी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म में पत्रकार नमिता भंडारे की मेहनत का असर भी दिखाई देता है जो बलात्कार पीड़िताओं, कानून निर्माताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वकीलों से मिलती हैं और न्याय पाने की दिशा में पीड़िताओं की स्थिति को समझती हैं।

फिल्म से जुड़ा अनुभव साझा करते हुए निर्देशक प्रिया सोमैया ने कहा, ‘फिल्म बनाते हुए हम जिन दुष्कर्म पीड़िताओं से मिले वे कमजोर या डरी हुई महिलाएं नहीं हैं। वे बहादुर, मजबूत और दृढ़संकल्प वाली महिलाएं और लड़कियां हैं जो न्याय चाहती हैं। वे चाहती हैं कि उनके परिवार और समाज को शर्मिंदगी झेलने के बजाय इस करतूत को अंजाम देने वाले शर्मसार हों।’

फिल्म लेखिका मनीरा ने कहा कि इस फिल्म की पटकथा लिखना सम्मान की बात है। इससे पहले ‘साइलेंट स्क्रीम्स’ को हनोई में फिल्म एशिया पेसिफिक ब्राडकास्टिंग यूनियन - पर्सपेक्टिव अवार्ड 2013 सम्मान से नवाजा जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 19:25

comments powered by Disqus