Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 08:28
चेन्नई : नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के खबरों में आये इस बयान पर अभिनेता आमिर खान ने इत्तेफाक जताया है कि भारतीय मीडिया बॉलीवुड के तीन खानों को लेकर मुग्ध है और उसे विकास तथा शिक्षा की फिक्र नहीं है।
आमिर ने यहां कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (अमर्त्य सेन) सही हैं। मैं उनसे सहमत हूं।’ खबरों के मुताबिक सेन ने कहा था कि भारतीय मीडिया हिंदी फिल्मों के तीन खानों को लेकर ही व्यस्त है और वह देश में विकास तथा शिक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहा।
आमिर अपनी फिल्म ‘धूम 3’ के प्रचार के सिलसिले में अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ यहां आये थे। ‘धूम 3’ को तमिल में भी डब किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 08:28