भारतवंशी प्रोफेसर को फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप

भारतवंशी प्रोफेसर को फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप

ह्यूस्टन : भारतीय मूल के एक प्रोफेसर को भारत के चिकित्सा संस्थानों में इम्युनोन्यूट्रीशन के अध्यापन कार्य के लिए फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप प्रदान की गयी है।

भारतवंशी अनिल कुलकर्णी फुलब्राइट फेलोशिप पर भारत में चार विश्वविद्यालयों के साथ काम करेंगे जिनमें सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अमृता यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (कोच्चि), डेक्कन एजुकेशन सोसायटी से संबद्ध पुणे का फग्यरुसन कॉलेज और मुंबई का हॉफकिन संस्थान शामिल हैं।

इम्युनोन्यूट्रीशन में विटामिन, खनिज आदि पोषक तत्वों के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। कुलकर्णी ह्यूस्टन में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर हैं। वह 1970 में अमेरिका चले गये थे।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 08:16

comments powered by Disqus