सृष्टि राणा को मिला मिस एशिया पैसीफिक वर्ल्ड 2013 का ताज । India’s Srishti Rana crowned Miss Asia Pacific World 2013

सृष्टि राणा को मिला मिस एशिया पैसीफिक वर्ल्ड 2013 का ताज

सृष्टि राणा को मिला मिस एशिया पैसीफिक वर्ल्ड 2013 का ताजबुसान : बुसान में आयोजित एक समारोह में भारत की सृष्टि राणा को वर्ष 2013 के मिस एशिया पैसीफिक वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया, जहां पिछले वर्ष की विजेता हिमांगिनी सिंह यादु ने उन्हें यह ताज पहनाया।

यह लगातार दूसरा मौका है, जब मिस एशिया पैसीफिक विश्व सुंदरी का खिताब भारत की झोली में गया है। फरीदाबाद की रहने वाली 21 वर्षीय राणा को विभिन्न देशों की 49 प्रतियोगियों चुनौती दी, लेकिन इस भारतीय सुंदरी ने इन सब को पछाड़ते हुए यह ताज अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में मिस्र की मरियम जॉर्ज दूसरे और कजाकिस्‍तान की एवजेनिया क्लिशीना तीसरे नंबर पर रहीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 14:28

comments powered by Disqus