असुरक्षित रिश्ते से करियर खराब होता है: विद्या बालन

असुरक्षित रिश्ते से करियर खराब होता है: विद्या बालन

असुरक्षित रिश्ते से करियर खराब होता है: विद्या बालनमुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि किसी रिश्ते में असुरक्षा की भावना का करियर पर नकारात्मक असर हो सकता है। विद्या दिसंबर 2012 में यूटीवी स्टूडियोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। विद्या ने बताया, अगर आप एक असुरक्षित रिश्ते में हैं, जिसमें सुरक्षा की भावना नहीं है तो शायद आप खुश न रहें। शायद आपके करियर में हलचल मच जाए। लेकिन अगर आप रिश्ते से खुश हैं तो यह आपकी मदद करेगा।

विद्या ने कहा, मेरे अंदर कुछ अशांति थी जो शादी के बाद थोड़ी शांत हो गई। निश्चित रूप से यह काम में ध्यान लगाने में मेरी मदद कर रही है। अभिनेत्री ने कहा, मैं शादी करके बहुत खुश हूं। वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म `शादी के साइड इफेक्ट्स` के प्रचार में व्यस्त हैं। 28 फरवरी को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 19:24

comments powered by Disqus