`द लंचबॉक्स` के लिए इरफान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार

`द लंचबॉक्स` के लिए इरफान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार

दुबई : विख्यात भारतीय अभिनेता इरफान को फिल्म `द लंचबॉक्स` में उनके शानदार अभिनय के लिए दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) के 10वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के खिताब से नवाजा गया है। इरफान ने यह पुरस्कार शुक्रवार को मुहर एशियाअफ्रीका फीचर श्रेणी में जीता। जबकि फिल्म के लेखक -निर्देशक रितेश बतरा का `लंचबॉक्स` की पटकथा के लिए विशेष रूप से उल्लेख किया गया। विश्व प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार शेखर कपूर ने निर्णायक मंडल का नेतृत्व किया। वहीं, संदीप रॉय ने उनकी बंगाली फिल्म `श्रीनो बाहु` के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।

डीआईएफएफ अध्यक्ष अब्दुलहमीद जुमा ने कहा कि इस साल साझेपन की भावना साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा, दस वर्षो के बाद हम प्रदेश और उससे बाहर के फिल्म पेशेवरों और सिनेमा प्रेमी आगंतुक दोनों को ही देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ऐसा महसूस हो रहा है कि बढ़ी हुई अरब फिल्मों के साथ अरब सिनेमा विश्व मंच पर आ चुका है। सर्वाधिक प्रतिष्ठित फिल्मोत्सवों में पुरस्कार जीत रहा है और उन दर्शकों से मुद्रा पा रहा है जिन्होंने कभी क्षेत्र की यात्रा ही नहीं की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 20:53

comments powered by Disqus