अपने प्रेमी से जल्द शादी के मूड में वीणा मलिक!

अपने प्रेमी से जल्द शादी के मूड में वीणा मलिक!

अपने प्रेमी से जल्द शादी के मूड में वीणा मलिक!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मॉडल और बॉलीवुड की बी ग्रेड फिल्मों की अदाकारा वीणा मलिक अपने प्रेमी पार्टनर से जल्द शादी रचाने के मूड में है। वीणा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें खुद का और उनके पार्टनर यानि शेख उमर फारुख जहूर का हाथ दिख रहा है। दोनों के हाथ एक दूसरे से जुड़े हुए है और दोनों हाथ कार की स्टेयरिंग पर रखे हुए हैं। वीणा ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें दोनों के हाथ में एक रिंग देखी जा सकती है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि वह इंगेजमेंट रिंग हो सकती है।

गौर हो कि शेख शेख उमर फारुख जहूर नार्वे के बिजनेस मैन है जिनसे वीणा मलिक लंबे समय से अपने संबंधों को लेकर चर्चा में है। शेख उमर फारुख का नार्वे में रियल एस्टेट, सोना और खदान के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। लेकिन सवाल अब भी वही है कि क्या वीणा इस रिश्ते को लेकर गंभीर है।

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 15:03

comments powered by Disqus