Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 15:15

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुषमान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा दूसरी बार माता-पिता बने हैं। उनके घर कन्या ने जन्म लिया है। मशहूर वीडियो जॉकी-अभिनेता आयुषमान से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि बच्ची का जन्म आयुषमान के गृहनगर चंडीगढ़ में सोमवार को हुआ। दंपत्ति को इससे पूर्व वर्ष 2012 में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, बेटे का नाम विराजवीर है।
आयुषमान ने दो साल पहले अतिसफल फिल्म `विकी डोनर` से बॉलीवुड में कदम रखा। शुक्राणु दान विषय पर बनी इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। वह `नौटंकी साला` और `बेवकूफियां` सरीखी फिल्में कर चुके हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी आयुषमान अपनी फिल्मों में अपनी सधी हुई गायकी साबित कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 15:15