Last Updated: Saturday, April 5, 2014, 10:10

मुंबई : अभिनेता जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर के ‘हीरोपंती’ से अभिनय की शुरुआत करने से खुश हैं लेकिन एक पिता होने के नाते बेटे की पहली फिल्म को लेकर वह नर्वस भी महसूस कर रहे हैं।
टाइगर रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में अपनी अभिनय की पारी शुरू कर रहे हैं।
जैकी ने यहां फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं को बताया ‘‘टाइगर को पर्दे पर देख कर मुझे कैसा लग रहा है, मैं बता नहीं सकता। वास्तव में मैं उसे देख कर खुश हूं। लेकिन थोड़ा नर्वस भी हूं क्योंकि उसने परीक्षा तो दे दी है और अब परिणाम का इंतजार है।’’
अभिनेता आमिर खान ने ‘हीरोपंती’ का ट्रेलर लॉन्च किया और टाइगर की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद प्रतिभावान हैं। ‘‘नये सुपर स्टार को पेश करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। टाइगर और अभिनेत्री कीर्ती सनोन दोनों ने ही बेहतरीन काम किया है।’’ इस मौके पर टाइगर ने कहा कि वह अभिनेता बनने के लिए न तो बेताब थे और न ही अभिनय उनकी पहली पसंद है।
उन्होंने बताया कि खेलों में उनकी रूचि है। ‘‘लेकिन फिल्मों का विचार मेरे दिमाग में कहीं छिपा था।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 10:10