Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 16:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: अब सिर्फ 48 घंटे और दो दिन बचे हैं सलमान खान की अगली फिल्म `जय हो` के रिलीज होने में। 2013 में बॉलीवुड की तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया जिसमें शाहरूख की चेन्नई एक्सप्रेस, ऋतिक की कृष-3 और आमिर खान की धूम-3 शामिल है। इनमें बाजी मारी धूम-3 ने जिसने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया।
सलमान खान और उनके फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। क्योंकि 2013 में सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। सलमान खान की पिछली दो फिल्में एक था टाइगर और दबंग-2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार कर उनका जलवा बनाए रखा है। सिने प्रेमियों और ट्रेड एनालिस्ट में इस बात की भी उत्सुकता है क्या यह फिल्म आमिर की धूम-3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। सलमान की फिल्म एक था टाइगर ने जहां 198 करोड़ की कमाई की थी वही दबंग-2 ने 148 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस बार सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर आम आदमी का दांव खेला है। `जय हो` में यह दिखाया गया है कि एक आदमी को छेड़ने का अंजाम क्या होता है। सलमान की यह फिल्म एक्शन फिल्म है और उनके फैंस उन्हें एक्शन के अवतार में देखना पसंद करते हैं। गौर हो कि एक था टाइगर और दबंग-2 भी सलमान की एक्शन-पैक्ड मूवी थी जिसमें सलमान ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आए थे। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या सलमान की `जय हो` आमिर खान के धूम का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 12:38