`जय हो' (रिव्यू) : सलमान का दमदार अभिनय

`जय हो' (रिव्यू) : सलमान का दमदार अभिनय

`जय हो' (रिव्यू) : सलमान का दमदार अभिनयज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: फिल्म `जय हो` में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक बार खुद को साबित किया है। यह फिल्म शानदार तरीके से बनाई गई है जिसमें एक्शन के साथ हर वह मसाला है जो सिने दर्शकों को अपनी तरफ खींचता है। जय हो' 2006 की तेलुगु फिल्म 'स्टालिन' की रीमेक है। हालांकि पटकथा में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में सलमान ने खुद को अदाकारी और एक्शन के मामले में साबित किया है। आम आदमी और राजनेता की जंग की कहानी को फिल्मी पर्दे पर बेहद खूबसूरत ढंग से उकेरा गया है जिसमें दमदार एक्शन है। पूरी फिल्म सलमान के ईर्द-गिर्द घूमती है। कुल मिलाकर यह फिल्म इंटरटेनमेंट का फुलडोज है और अगर आप सलमान के फैन है तो आप फिल्म देखकर निराश नहीं होंगे। पूरी फिल्म में सलमान छाए रहते हैं और उनका डायलाग गूंजता रहता है।

सलमान और सोहैल को यह मालूम है कि दर्शकों को सलमान और उनके फिल्म से क्या उम्मीदें होती है। इसलिए फिल्म की स्क्रिप्ट और मसाला सब कुछ वहीं रखा गया है जिससे फिल्म दर्शकों के सर चढ़कर बोलती है। सलमान ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है। चाहे वह रोमांस हो या फिर एक्शन सलमान ने अदाकारी के मामले में अपना लोहा मनवाया है। फिल्म में सलमान और डैजी शाह के बीच रोमांस का भी तड़का लगाया गया है।

फिल्म की कहानी एक आम आदमी की है। फिल्म में भूतपूर्व सेना के अधिकारी जय अग्निहोत्री (सलमान खान) की कहानी है जो भ्रष्टाचार, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। जय का एक ही मकसद है जरूरतमंद लोगों की मदद करना। वह पहले खुद लोगों की मदद करता है और फिर से उनसे अपील करता है वह भी दूसरे की मदद करें। सलमान की मुलाकात एक राजनेता (डैनी डेनजोंगपा) से होती है। फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और मुकाबला होता है राजनेता और जय के बीच।

लेकिन जय की बहन गीता (तब्बू) को डर है कि लड़ाई-झगड़े जय और उसके परिवार का खात्मा न कर दे। फिर कहानी नया मोड़ लेती है और सलमान राजनेता के खिलाफ आर या पार की जंग छेड़ देता है...फिर उसके बाद...।

इस फिल्म में तेरे नैना ...वाला गाना पहले ही हिट हो चुका है। इस गाने को खूबसूरत डंग से फिल्माया गया है। साथ ही अपना काम बनता ...वाला गाना आज के दौर के सियासी नेताओं का मजाक उड़ाता है।

हालांकि सलमान की पिछली कुछ फिल्में जैसे वांटेड, दंबग और रेडी मनोरंजक फिल्में थीं। लेकिन ‘जय हो’ उस मनोरंजन के स्तर पर खरी नहीं उतरती। फिल्म ‘जय हो’ में मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह संदेश देने की कोशिश भी की गई है लेकिन अंदाज जुदा है। अगर आप सलमान के फैन है तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।


First Published: Friday, January 24, 2014, 14:49

comments powered by Disqus