Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 16:16

मुंबई: सलमान खान की फिल्म `जय हो` का सिर्फ उनके प्रशंसकों को ही नहीं बल्कि फिल्मकार सुभाष घई सरीखे लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है। घई ने फिल्म को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर को चुना।
घई ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि जय हो` कल (शुक्रवार) पूरी दुनिया में धूम मचाने जा रही है..मनी काउंटर सर्वाधिक तेजी से घूमेंगे। फिल्म से सलमान खान की `जय हो` होने जा रही है। यह फिल्म राजनीति पर एक व्यंग्य है। इसमें तब्बू और नवांगतुक डेजी शाह भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 16:16