जापानी भी ‘बिग बी’, ‘3 इडियट’ के प्रशंसक

जापानी भी ‘बिग बी’, ‘3 इडियट’ के प्रशंसक

जापानी भी ‘बिग बी’, ‘3 इडियट’ के प्रशंसकपणजी: प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट’ सिर्फ भारत में ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि जापान में भी इनके अच्छे खासे चाहने वाले हैं। यह कहना है कोरिया में जन्मे जापानी फिल्मकार ली सांग इल का।

वर्ष 2006 में आयी ‘हुला गर्ल्स’ के निर्देशन से मशहूर हुए ली की फिल्म ‘अनफॉरगीवन’ का भारत के 44 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में ‘कंट्री फोकस’ खंड में प्रदर्शन हो रहा है। इसमें जापानी फिल्में भी दिखाई जा रही है।

जापान में बसे कोरियाई निवासियों पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक ने कहा कि वह बिग बी और आमिर खान की ‘3 इडियट’ के जबरदस्त प्रशंसक हैं।

एक संवाद सत्र के दौरान ली ने कहा, ‘भारत में पहली बार आया हूं और इस फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं कह सकता हूं कि अमिताभ बच्चन और फिल्म ‘3 इडियट’ जापान में भी काफी लोकप्रिय हैं।’ यहां पर चल रहे महोत्सव के दौरान पिछले तीन साल में बनी 12 जापानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 13:54

comments powered by Disqus