Last Updated: Monday, February 10, 2014, 13:43
लंदन: अमेरिकी गायिका एवं अभिनेत्री जेनिफर हडसन ने अपने फिगर को पसंद करने का कौशल सीख लिया है।
दो साल पहले करीब 36 किलोग्राम वजन कम चुकीं 32 वर्षीय जेनिफर का कहना है कि वह अब कार्यक्रमों में अपने फिगर को लेकर संकोच महसूस नहीं करतीं। गत आठ फरवरी को बीईटी ऑनर्स कार्यक्रम में जेनिफर हडसन लंबे गले की सफेद पोशाक पहने दिखी थीं।
उन्होंने कहा, आपको अपने को स्वीकार करने की जरूरत है, आप उन चीजों का पता लगाइये जो आप अपने बारे में पसंद करती हैं और जानती हैं कि आपके जैसा कोई दूसरा नहीं। आप जो हैं उसे स्वीकार करिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 13:43