जब अवॉर्ड समारोह में जेनिफर की खो गई थी हीरे वाली ब्रेसलेट

जब अवॉर्ड समारोह में जेनिफर की खो गई थी हीरे वाली ब्रेसलेट

जब अवॉर्ड समारोह में जेनिफर की खो गई थी हीरे वाली ब्रेसलेटलॉस एंजिल्स : गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की हीरे वाली ब्रेसलेट भूलवश जमीन पर गिर गयी। ‘अमेरिकन हसल’ की 23 वर्षीय अभिनेत्री को ब्रेसलेट के गिरने का आभास नहीं हुआ और वह समारोह के आयोजक रयान सीक्रेस्ट के साथ लगातार बातचीत करती रही।

संयोगवश किसी की नजर ब्रेसलेट की ओर गयी और उसने ‘हंगर’ की अभिनेत्री जेनिफर को ब्रेसलेट लौटा दिया। पिछले बार स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड समारोह के दौरान, ऑस्कर पुरस्कार ग्रहण करते हुये जेनिफर लड़खड़ा कर गिर गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 14:50

comments powered by Disqus