गायक जेसी विनचेस्टर का निधन

गायक जेसी विनचेस्टर का निधन

न्यूयॉर्क : ‘यांकी लेडी’, ‘बिलोक्सी’ और ‘मिसिसिप्पी यू आर ऑन माई माइंड’ जैसे गीतों के लिए जाने जाने वाले गायक-गीतकार जेसी विनचेस्टर का निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार विनचेस्टर के प्रबंधक एवं एजेंट कीथ केस ने बताया कि गायक का वर्जीनिया में उनके आवास पर निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे।

एएससीएपी संगठन ने विनचेस्टर को 2007 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 12, 2014, 17:31

comments powered by Disqus