12 साल की हुई `कभी खुशी कभी गम`, शाहरूख ने किया याद

12 साल की हुई `कभी खुशी कभी गम`, शाहरूख ने किया याद

12 साल की हुई `कभी खुशी कभी गम`, शाहरूख ने किया यादमुंबई : करन जौहर की फिल्म `कभी खुशी कभी गम` (के3जी) को प्रदर्शित हुए 12 साल हो गए हैं। फिल्मकार कहते हैं कि यह फिल्म उनके पिता यश जौहर की पसंदीदा फिल्म थी। वहीं, फिल्म के प्रमुख नायक शाहरुख खान ने फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को शुक्रिया कहा। सितारों से भरपूर इस पारिवारिक फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर ने अभिनय किया।

करन ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, के3जी के 12 साल। मेरे पिता की पसंदीदा फिल्म..उन्होंने जब भी इसे देखा हमेशा रोये। और कहा, `शाहरुख और अमिताभ बच्चन ने पिता की याद दिलाई।` फिल्म में राहुल की भूमिका निभाने वाले किंग खान के पास भी शुक्रिया अदा करने के लिए बहुत लोग थे। इस सुपरस्टार ने ट्वीट किया, `इसमें शुक्रिया अदा करने की लंबी फेहरिस्त है..अमितजी, जयाजी, ऋतिक, करीना, काजोल, यशजी, फरीदा जलाल जी, करन और के3जी से जुड़े सभी लोग।` फिल्म 14 दिसंबर, 2001 को प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों और अपने किसी प्रिय से जुदा होने की दुखद भावना लिए है। रिश्तों पर आधारित यह फिल्म भारत के साथ ही विदेशों में भी पसंद की गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 19:51

comments powered by Disqus