कमल हासन ने कहा, कर्नाटक में बनाउंगा तमिल फिल्म । Kamal Hassan

कमल हासन ने कहा, कर्नाटक में बनाउंगा तमिल फिल्म

बेंगलूर : फिल्म निर्माता और अभिनेता कमल हासन ने कहा कि दक्षिण में एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच बनाने के लिए द्विभाषी फिल्म बनाना चाहते हैं और इसलिए वह कर्नाटक में एक तमिल फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।

बेंगलूर प्रेस क्लब और बेंगलूर रिपोटर्स गिल्ड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यहां कहा, हम एक फिल्म की योजना बना रहे हैं। हम इसे कर्नाटक में बनाना चाहते हैं। यह एक तमिल फिल्म होगी, जिसे हम कर्नाटक में बनाने की योजना बना रहे हैं। हासन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन उनके मित्र और अभिनेता रमेश अरविंद करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 18:00

comments powered by Disqus