`कामसूत्र-3डी` के डायरेक्टर पर बरसी शर्लिन, कहा- लात मारने पर गुस्सा कम होगा

`कामसूत्र-3डी` के डायरेक्टर पर बरसी शर्लिन, कहा- लात मारने पर गुस्सा कम होगा

`कामसूत्र-3डी` के डायरेक्टर पर बरसी शर्लिन, कहा- लात मारने पर गुस्सा कम होगाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: शर्लिन की `कामसूत्र 3डी` तो अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिल्म के निर्देशक रुपेश पॉल और शर्लिन के बीच भारी जंग छिड़ गई है। मंगलवार को शर्लिन की पहली फिल्म कामसूत्र 3डी का ट्रेलर जारी हुआ ही था कि फिर मुसीबत आ गई।

रूपेश पॉल और शर्लिन के बीच रिश्ते बिगड़ चुके हैं और मामला एक-दूसरे को बुरी तरह जलील करने तक पहुंच गया है। रूपेश ने शर्लिन को कहा कि अपने लिए कोई और दलाल ढूंढ लो और मुझे यानी अपने बाप को बख्श दो। इसके जवाब में शर्लिन ने टि्वटर पर लिखा कि जब तक असभ्य रूपेश पॉल को मीडिया के सामने लात न मारूं, उसके दलाल जैसे चेहरे पर न थूकूं, तब तक मेरा गुस्सा कम नहीं होगा।

दरअसल कुछ समय पहले शर्लिन को फिल्म से निकाल दिया गया था। लेकिन बाद में मामला सुलझा और शर्लिन फिल्म में वापस लौट आईं। अब फिल्म तैयार है लेकिन इसके प्रमोशन से शर्लिन गायब हैं। शर्लिन ने टि्वटर पर कहा कि मैंने तो फिल्म के लिए महज 5 दिन की शूटिंग कर इसे छोड दिया था। पिछले दिनों कामसूत्र-3डी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ। इस दौरान शर्लिन चोपडा वहां मौजूद नहीं थी।

डायरेक्टर रूपेश ने इस पर शर्लिन की खिंचाई की और कहा कि उनका रवैया प्रफेशनल नहीं है। इस पर शर्लिन ने ट्वीट कर कहा कि मुझ पर जो भी इल्जाम लगाए जा रहे हैं, वो घटिया, बेबुनियाद और क्रूर हैं। इन्हीं सब वजहों से मैंने फिल्म छोड दी थी। शर्लिन ने कहा कि अब मैं किसी भी प्लेटफॉर्म पर कामसूत्र 3डी का प्रचार नहीं करूंगी।

First Published: Thursday, January 16, 2014, 16:34

comments powered by Disqus