Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 10:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड की अदाकारा शर्लिन चोपड़ा की चर्चित और विवादित फिल्म कामसूत्र-3डी का पहला ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म जिस अंदाज में फिल्माई गई है उसे देखकर यह बेहद बोल्ड फिल्म कही जा सकती है। ऐसा लगता है कि निर्देशक रुपेश पॉल ने नाम के मुताबिक फिल्म को फिल्माने और बनाने की कोशिश की है जिसमें शर्लिन का अपने को स्टार के साथ बेहद बोल्ड और हॉट इंटिमेट सींस है। जब ट्रेलर ही इतना बोल्ड है तो फिल्म का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन से बेहद प्रभावित नजर आती है।
फिल्म का पहले ट्रेलर में शर्लिन ने अपनी कामुक अदाओं से दर्शकों को मोहने का प्रयास कर रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर अगले कान फिल्म समारोह में दिखाना चाहते हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 16 मई तक रिलीज हो सकती है।
First Published: Thursday, November 28, 2013, 09:29