कबीर के `डिवाइन लवर्स` बनेंगे कंगना, इरफान

कबीर के `डिवाइन लवर्स` बनेंगे कंगना, इरफान

कबीर के `डिवाइन लवर्स` बनेंगे कंगना, इरफानमुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत `रिवॉल्वर रानी` फिल्म में एक चौंकाने वाली नायिका की भूमिका निभा चुकी हैं। वह अब फिल्म के निर्देशक कबीर साईं के साथ एक और फिल्म करने के लिए तैयार हैं। नई फिल्म का नाम `डिवाइन लवर्स` है, जिसमें इरफान खान भी होंगे।

कबीर ने कहा कि मैं कंगना और इरफान की मुख्य भूमिकाओं वाली `डिवाइन लवर्स` फिल्म कर रहा हूं। यह `रिवॉल्वर रानी` से पूरी तरह जुदा होगी। यह `रिवॉल्वर रानी` की तरह तड़कती-भड़कती, आक्रामक और हिंसक नहीं होगी बल्कि `डिवाइन लवर्स` भारत के महान सपने के बारे में होगी। `डिवाइन लवर्स` की पृष्ठभूमि मुंबई और अलीगढ़ में होगी। इसके अलावा `रिवॉल्वर रानी` का सीक्वल भी विचाराधीन है।

निर्देशक ने कहा कि मैं अपनी नायक अलका सिंह को एक फ्रेंचाइजी बनाना चाहता हूं। वह मेरी कई कहानियां कहने वाला खिलौना होंगी। मैं उनसे भविष्य में अमेरिका से लड़ने और सोवियत संघ को पुनर्जीवित करने सहित कई काम कराना चाहता हूं।

लेकिन इससे पहले वह इस मानसून में एक लघु फिल्म का निर्देशक कर रहे हैं। कबीर ने कहा कि फिर से कहूंगा कि यह भारत के महान सपने के बारे में है। मध्य वर्ग को लेकर फिल्म बनाने का यह जुनून उस सच से आता है कि मैं नौ वर्षो तक सईद मिर्जा और कुंदन शाह के यहां एक सहायक था। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों को पैसा कमाने की जरूरत है, जिससे मैं वे फिल्म बना सकूं, जो मैं बनाना चाहता हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 15:44

comments powered by Disqus