Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 13:27
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अदाकारा कंगना रानाउत विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन वीक में अपना जलवा नहीं दिखा पाई। जलवा दिखाने के लिए रैंप पर उतरी कंगना के लिए उस समय बड़ी असहज स्थिति हो गई जब उनका पैर गाउन में जा फंसा।
दरसअल, फैशन वीक के फिनाले में शो स्टॉपर बनी कंगना ने डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के कलेक्शन को पेश किया। काले रंग के गाउन पहने हुए कंगना जब रैंप पर चली तब उनके कदम लड़खड़ा गए। कुछ ही कदम चलने के बाद कंगना के पैर गाउन में फंस गए। फिर किसी तरह कंगना ने अपने गाउन को संभाला और स्टेज पर से गिरने से खुद को बचाया।
कंगना ने इस शो के बाद कहा कि मैं फैशन वीक का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे बहुत सालों बाद रैंप पर चलने का मौका मिला। गौर हो कि कंगना की हालिया फिल्म क्वीन की बड़ी तारीफ हो रही है और उनकी क्वीन के बाद जल्द ही फिल्म रिवाल्वर रानी रिलीज होनेवाली है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 13:27