किम के नाम के साथ अपना नाम जोड़ना चाहते हैं कान्ये वेस्ट

किम के नाम के साथ अपना नाम जोड़ना चाहते हैं कान्ये वेस्ट

किम के नाम के साथ अपना नाम जोड़ना चाहते हैं कान्ये वेस्टलंदन : खबर है कि रैपर कान्ये वेस्ट ने किम कारदाशियां को उनका उपनाम :सरनेम: इस्तेमाल करने को कहा है। कान्ये वेस्ट ने किम से कहा है कि किम को अपने नाम के साथ उनका :कान्ये का: सरनेम जरूर लगाना चाहिए।

शोबिज स्पाई की खबर के अनुसार, ‘पावर’ से चर्चित हुए 36 वर्षीय रैपर इस बात पर अडिग हैं कि उनकी दुल्हन उनके नाम का आखिरी उपनाम जरूर लगाए। क्रिसमस के अवसर पर माहौल तब बेहद तनावपूर्ण हो गया था जब उनकी मां क्रिस जेनर ने सलाह दी थी कि किम को अपना नाम कारदाशियां-वेस्ट रख लेना चाहिए।

एक सूत्र ने कहा, ‘हालांकि उस वक्त कान्ये को छोड़ सभी ने इस बात पर सहमति जताई थी। तब कान्ये बेहद शांत थे और उनका चेहरा बेहद सख्त था। उन्होंने तब कहा ‘किम को अपना नाम किम वेस्ट ही रखना होगा। मेरी पत्नी को मेरा नाम ही इस्तेमाल करना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 15:14

comments powered by Disqus