Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 15:34
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: `कॉमेडी नाइट विद कपिल` के होस्ट कपिल शर्मा के कॉमेडी के रंग में अब सनी लियोन भी रंगती हुई नजर आएंगी। इस एपिसोड की शूटिंग 4 मार्च 2014 को हुई है जिसका चैनल पर प्रसारण जल्द ही किया जाएगा। फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशन के लिए सनी लियोन कपिल के शो पर आएंगी और साथ में उनके एकता कपूर भी होंगी जो फिल्म की निर्माता है।
गौर हो कि इस शो में एक बार कपिल से इस बारे में जब दिसंबर में बात की गई थी तो इन्होंने सनी को उनके पुराने करियर यानी पोर्न स्टार इमेज को लेकर आने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि यह एक पारीवारिक कार्यक्रम है और इसमें सनी लियोन को बुलाना वह ठीक नहीं समझते हैं। लेकिन अब कपिल ने सनी लियोन से दूरी खत्म करने में ही भलाई समझी है। सनी लियोन बॉलीवुड फिल्मों के जरिए फिलहाल लोकप्रियता भले ही हासिल नहीं कर पाई हो लेकिन यह भी सच है कि उनकी पोपुलरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 09:05