Last Updated: Friday, January 10, 2014, 16:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: लॉफ्टर किंग कपिल शर्मा के `कॉमेडी नाइट विथ कपिल` की बल्ले-बल्ले हो रही है। इस शो में जहां कई नामचीन अदाकार आए हैं वहीं अब इस शो में कपिल के साथ मस्ती करने और अपनी फिल्म `जय हो` का प्रमोशन करने सलमान खान भी आएंगे। सलमान खान इस शो में अपने भाई सोहैल खान के साथ नजर आएंगे।
कपिल शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है- 8 जनवरी को मैंने सलमान भाई और सोहैल भाई के साथ शूटिंग की। सलमान के छोटे भाई सोहैल खान फिल्म `जय हो` के निर्देशक हैं जो जनवरी महीने मे रिलीज हो होगी। `जय हो` 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। गौर हो कि इस शो में अबतक शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, करीना कपूर जैसे सितारे आ चुके हैं।
First Published: Friday, January 10, 2014, 16:54