Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 08:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सूत्रों की माने तो कॉमेडी नाइट विथ कपिल के सूत्रधार कपिल शर्मा को मोहब्बत हो गई है। हो सकता है कि वह अपनी इस प्रेमिका से जल्दी ही शादी भी कर ले। हालांकि कपिल निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी कहने से बचते रहे हैं लेकिन यह खबर आ रही है कि कपिल शर्मा इस शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस के साथ डेटिंग कर रहे है। उनके करीबी लोगों का दावा है कि कपिल सीरियस डेटिंग कर रहे हैं। गौर हो कि प्रीति टीवी इंडस्ट्री में काफी समय से हैं। कपिल और प्रीति `कॉमिडी सर्कस` के दौरान करीब आए थे। बाद में रिश्ता प्रगाढ़ होता चला गया।
कहा जा रहा है कि दोनों इस शो के दौरान काफी करीब आए और दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों ने मिलकर ही कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल को इस मकाम तक पहुंचाया। हालांकि कुछ दिनों पहले प्रीति के साथ कपिल की डेटिंग की खबरों को कपिल ने सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि वे दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं।
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 12:19