...जब कपिल शर्मा और ‘गुत्थी’ ने जमाया रंग

...जब कपिल शर्मा और ‘गुत्थी’ ने जमाया रंग

...जब कपिल शर्मा और ‘गुत्थी’ ने जमाया रंग ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ से लोगों की दिलों में अपनी जगह बना चुके हास्य कलाकार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने विदेश में भी अपना रंग जमा दिया है। लगता है दोनों कलाकारों ने अपनी कड़वाहट भुला दी है। कपिल और सुनील ने इस सप्ताह की शुरुआत में मस्कट में शानदार शो किया और खूब वाहवाही बटोरी।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर कपिल शर्मा ने लिखा, ‘मस्कट में लाइव शो...अब से ठीक 45 मिनट बाद। वी विल रॉक द स्टेज।’

इस कार्यक्रम से संबंधित कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवल की एक बड़ी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की गई थी। इसमें दोनों कलाकार एक-दूसरे की तरफ इशारा करते हुए अपनी तस्वीर के सामने खड़े थे।

सुनील ग्रोवर उर्फ ‘गुत्थी’ ने भी कपिल के साथ होने वाले इस शो को लेकर रिट्वीट किया। सुनील और ‘गुत्थी’ दोनों के करोड़ों प्रशंसक हैं। प्रशंसक चाहते हैं कि दोनों एक साथ शो में नजर आएं।

कपिल के ढेर सारे प्रशंसकों ने पत्र लिखकर कपिल से मांग की है कि वह सुनील ग्रोवर को वापस ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’में लेकर आएं।

हाल ही में सुनील ने ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ छोड़ दिया। शो छोड़ने को लेकर उन्होंने कोई कारण नहीं दिया। सुनील के शो छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई गईं कि वह ज्यादा पैसे मांग रहे थे। लेकिन सुनील ने इन अफवाहों को गलत बताया। हालांकि, दोनों कलाकारों को एक साथ दोबारा देखकर प्रशंसक जरूर खुश हुए होंगे। (Pic Courtesy: -@KapilSharmaK9)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 14:06

comments powered by Disqus