Last Updated: Thursday, February 27, 2014, 23:53
मुंबई : हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान ने अकादमी पुरस्कार से सम्मानित संगीतकार एआर रहमान के नए एलबम ‘रौनक’ को यहां जारी किया और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा लिखे गए गीतों के बोल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
‘रौनक’ बहुचर्चित संगीतकार और केंद्रीय मंत्री के बीच का एक अनोखा गठजोड़ है। इस एलबम के सभी गीत सिब्बल ने लिखे हैं। सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘इस एलबम के जारी होने के मौके पर यहां होना काफी सुखद है। गीत अच्छे हैं। मैं समझता हूं कि कपिल सर बेहतरीन हैं और रहमान औसत हैं।’
इस एलबम में सात से ज्यादा गाने हैं और इन गानों को लता मंगेशकर, श्रेया घोषाल सहित अन्य कलाकारों ने अपनी आवाजें दी हैं। इस मौके पर सलमान ने कहा कि उनके और रहमान के बीच एक चीज समान है वह ‘जय हो’ है जो उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म का शीषर्क है। ‘जय हो’ रहमान की आस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडाग मिलेनियर’ का काफी लोकप्रिय गीत भी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 27, 2014, 23:53