Last Updated: Friday, May 30, 2014, 14:41

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान का `हमशक्ल्स` फिल्म में मजाकिया पहलू नजर आएगा क्योंकि इसमें उन्होंने एक महिला का वेश धारण किया है। वह कहते हैं कि उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना उनके इस अभुनव को मजे की तरह ले रही हैं लेकिन वह हटकर प्रतिक्रिया देंगे। यह पूछे जाने पर कि उनके वेश पर करीना की क्या प्रतिक्रिया थी? उन्होंने कहा कि करीना आश्चर्यजनक रूप से स्पोर्टी हैं..वह मुझे देखकर हंसी।
फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने फिल्म में कथित रूप से कई मजेदार चीजें डाली हैं, जिनमें से एक है वह गीत जिसमें सैफ सह-अभिनेता रितेश देशमुख के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस बारे में सैफ ने कहा कि रितेश लाजवाब हैं और उनके साथ समय अच्छा बीता। वह बहुत आकर्षक हैं। `हमशक्ल्स` में बिपाशा बासु, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और राम कपूर भी हैं। फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 14:41