करीना और इमरान की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी लगती है बेहतर: सैफ

करीना और इमरान की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी लगती है बेहतर: सैफ

करीना और इमरान की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी लगती है बेहतर: सैफ  ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : नवाब सैफ अली खान से यह उम्‍मीद तो थी कि वह अपनी धर्मपत्‍नी करीना कपूर की तारीफ करते हैं और आगे भी करते रहेंगे, लेकिन अब उन्‍होंने करीना की तारीफ तो की पर दूसरे मायनों में। इससे काफी हैरत भी हुई।

रुपहले पर्दे पर दूसरे अभिनेताओं के साथ करीना की हिट जोड़ी को देखकर सैफ ने हालांकि कभी ऐतराज नहीं जताया। अब उन्होंने फिल्म `गोरी तेरे प्यार में` में करीना और इमरान की जोड़ी की तारीफ कर डाली है।

सैफ ने कहा कि करीना और इमरान स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं। दोनों ने इस फिल्म में अच्छा काम किया है और उनकी जोड़ी काफी प्‍यारी है। उन्होंने कहा कि वे और करीना एक अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं। जैसे ही अच्छी कहानी मिल जाएगी दोनों साथ में फिल्‍म करेंगे। वहीं, करीना ने भी कहा कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म में कोई भी अश्लील दृश्य नहीं फिल्माया है। फिल्म बहुत ही सादगी से बनाई गई है। फिल्म को हिट बनाने के लिए किसी भी किसिंग या इंटीमेट दृश्‍य का सहारा नहीं लिया गया है।

शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म पुनीत मल्होत्रा की है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय लड़के और पंजाबी लड़की के प्यार को दिखाया गया है।

First Published: Friday, November 22, 2013, 17:21

comments powered by Disqus