Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 12:42

लंदन: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को वैश्विक मनोरंजन जगत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एक साप्ताहिक समाचार पत्र ने यहां हाउस ऑफ कामन्स में सम्मानित किया है। सदन में गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष और प्रवासी भारतीय सांसद कीथ वाज ने 33 वर्षीय अभिनेत्री को कल रात सम्मानित किया। एशियन संडे समाचार पत्र ने करीना के अलावा गायक किम्बरले वाल्श और जादूगर डायनमो को भी सम्मानित किया।
‘कभी खुशी कभी गम’, ‘ओंकारा’, ‘जब वी मैट’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय करने वाली करीना ने कहा, ‘ इंग्लैंड मेरे सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है। भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं तथा समय के साथ ये संबंध और मजबूत हो गए हैं।’ इस अवसर पर कीथ वाज ने एशियन संडे समाचार पत्र का अगले महीने से लंदन संस्करण लाने के फैसले के लिए समाचार पत्र की प्रबंध निदेशक फातिमा पटेल की प्रशंसा की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 12:42